Nail Polish is usually used to paint your beautiful nails but do you know that there are so many other uses of nail polish that will help you with your day to day tasks around the house! Check out here the amazing usual uses of Nail Polish in this video.
नेलपॉलिश हर औरत को पसंद होता है और हो भी क्यों न..इससे हाथन की खूबसूरती जो बढ़ती है | पर क्या आप जानती हैं कि नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा भी नेलपॉलिश और कईं कामों में इस्तेमाल की जाती है | अगर नहीं जानते तो जुड़ जाइये हमारे संग क्योंकि आज हम आपको बताएँगे नेल पॉलिश को आप किस तरह दूसरे कामों में भी इस्तेमाल कर सकती हैं.